नाराकास संस्थानों के कर्मचारियों के लिए श्री अन्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता

 

 

नाराकास संस्थानों के कर्मचारियों के लिए श्री अन्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता

 

भा॰कृ॰अनु॰प॰ – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, एला, ओल्ड गोवा में 01 सितम्बर से 14 सितम्बर 2023 के दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसके दौरान दिनांक 12 सितंबर, 2023 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन  समिति संस्थानों के लिए श्री अन्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में कुल 10 संस्थानों से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । प्रतिभागियों का 2 का एक गण बनाकर टीम बनाया गया । इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ गोपाल महाजन वरिष्ठ वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान) एवं श्री विनोद उबरहांडे सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (प्रक्षेत्र अधीक्षक) ने किया। तदुपरांत कार्यक्रम के दौरान संस्थान के आदरणीय निदेशक महोदय डॉ प्रवीण कुमार जी ने श्री अन्न की महत्ता एवं उसके  पोषण पर प्रकाश डाल । प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता में सम्मिलित नराकास संस्थानों के प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है।

क्रम  संख्या

प्रतिभागी का नाम

संस्थान का नाम

1.      

श्री मारुति सुलेभावी

श्री ओंकार पाटील

जनगणना कार्यालय, गोवा  

2.      

श्री पंकज यादव

श्री सुशील गौर

राष्ट्रीय नमूना सवेक्षण कार्यालय, गोवा

3.      

वेदिका कूड़ालकर

सीधेश कोरगॉनकर

भाकृअनुप- केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा 

4.      

श्री अमित

 

इलेक्ट्रानिक्स परीक्षण और विकास केंद्र, गोवा

5.      

श्री राकेश शर्मा

श्री कुलदीप

राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा

6.      

श्री नरेश

श्री कुलभूषण

अंतर राज्य पुलिस बेतार केंद्र पणजी, गोवा

7.      

श्री जितेंद्र बोकोलिया

श्री आशीष मिश्रा

केन्द्रीय विद्यालय बाम्बोलीम, गोवा

8.      

श्री अक्षय पाटील

श्री दत्तात्रय चौगले

भारतीय खाध्य निगम, गोवा

9.      

श्री कुलदीप सिंह

श्री दर्शित शर्मा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, गोवा

10.  

श्री विनोद सूर्यवंशी

पवन कुमार

भारतीय जीवन बीमा निगम, गोवा  

 

श्री शशि विश्वकर्मा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एवं सह राजभाषा अधिकारी ने प्रतियोगिता  से संबंधित कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों का समन्यवन एवं मूलभूत कार्यों का सम्पादन किया।