हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह

 

 

हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह

 

    

भा॰कृ॰अनु॰प॰ केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा में 01 सितम्बर से 14 सितम्बर 2023 के दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, कम्प्यूटर पर यूनिकोड में टाइपिंग, श्री अन्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और अंताक्षरी प्रतियोगिता। इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सभी वर्ग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । पखवाड़े के समापन समारोह में डॉ. आर. बी. सिंगन दुबेजी अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मान्यवरों के हाथो दीप प्रज्वलन से की गई। संस्थान के माननीय निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं मानचिन्ह देकर स्वागत किया। संस्थान की राजभाषा अधिकारी श्रीमती मथला गुप्ता ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया। । इसके उपरांत, माननीय निदेशक महोदय ने प्रशासनिक कार्यों में हिन्दी के बहुताय प्रयोग तथा हिन्दी की महता पर प्रकाश डाला । तदुपरांत मुख्य अतिथि डॉ. आर. बी. सिंगन दुबे ने हिन्दी की भूमिका कृषि की आधुनिक तकनिकियों को किसानों के बीच प्रचार प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत किए । आखिर में पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मान्यवरों के हाथो पुरस्कृत किया गया। श्रीमति श्रेया बर्वे, निजी सहायक  ने आभार प्रर्दशन किया और अंत  में राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया।