भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा को राजभाषा पुरस्कार।
भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा को राजभाषा पुरस्कार।
भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा को क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पश्चिम) क्षेत्र के अंतर्गत "ग" क्षेत्र में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में (50 से अधिक कर्मचारी वाले केन्द्रीय कार्यालयों में) वर्ष 2017-18 के दौरान संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के ओर से प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, तथा वर्ष 2018-19 के लिए व्दितीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
केंद्रीय गृहमंत्रालय के राजभाषा विभाग के ओर से मडगाव (गोवा) में पश्चिम और मध्य क्षेत्र संयुक्त प्रादेशिक राजभाषा संमेलन का आयोजन दिनांक 22/10/2021 को किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय गृह राजमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा और विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय पर्यटन, बंदरे, नौकावहन और जलमार्ग राजमंत्री, श्री श्रीपाद येसो नाईक उपस्थित थे। माननीय अतिथियोंके करकमलों द्वारा संस्थान के निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार, राजभाषा अधिकारी श्री राहुल कुलकर्णी एवं आशुलिपिक श्रीमति श्रेया बर्वे को यह पुरस्कार राजभाषा विभाग द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर केंद्र सरकार की राजभाषा सचिव श्रीमति अंशुली आर्या और राजभाषा विभाग की सयुक्त सचिव डॉ॰ मीनाक्षी जॉली उपस्थित थी। राजभाषा क्षेत्र में विभिन्न केंद्रीय संस्थानो में उलेखनीय कार्य करने वाले 132 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं सन्मानचिन्ह प्रदान किए गए।