संसदीय राजभाषा समिति व्दारा भा.कृ.अनु.प. केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संसथान का राजभाषा संबंधी निरीक्षण
संसदीय राजभाषा समिति व्दारा भा.कृ.अनु.प. केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संसथान का राजभाषा संबंधी निरीक्षण
संसदीय राजभाषा समिति की दुसरी उपसमिति व्दारा दिनांक 25 अगस्त, 2021 को भा.कृ.अनु.प. केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संसथान, गोवा की राजभाषा संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण गोवा में किया गया। इस अवसर पर उपसमिति की वरिष्ठतम सदस्या माननीय सांसद महोदया प्रोफेसर श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने निरीक्षण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उपसमिति के माननीय सांसद सदस्यगण तथा समिति सचिवालय के अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय तटीय कृषी अनुसंधान संसथान, गोवा के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार व्दारा निरीक्षण बैठक के दौरान एक पॉवर पोइंट प्रस्तुतिकरण दिखाया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से, न केवल राजभाषा संबंधी गतिविधियों से, बल्कि संस्थान के विभिन्न कृषि अनुसंधान संबंधी क्रियाकलापो के बारे में भी माननीय संसदीय समिति को अवगत कराया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय श्री सुशील कुमार गुप्ता व्दारा राजभाषा संबंधी संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के बारे में विस्तारपूर्वक विवेचना की गयी और संस्थान में राजभाषा कार्यों को अपेक्षित स्तर तक पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर परिषद मुख्यालय की ओर से सहायक महानिदेशक डॉ. अदलुल इस्लाम, निदेशक (राजभाषा) श्रीमती सीमा चोपड़ा और सहायक वरिष्ठ तकनिकी अधिकारी (हिंदी) श्री. बी एस पर्सवाल उपस्थित थे। संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री. सोमनाथ एंव राजभाषा अधिकारी श्री. राहुल कुलकर्णी भी निरीक्षण बैठक में उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार व्दारा धन्यवाद ज्ञापन किए जाने के साथ बैठक संपन्न हुई।