संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन

 

 
 

 

 

संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन

 

    संस्थान में 06 सितंबर 2022 को हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन   समारोह संपन्न हुआ। संस्थान के माननीय निदेशक महोदय डॉ. प्रवीण कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया। सभा को संभोदित करते हुए निदेशक महोदय ने हिंदी पखवाड़ा एंव हिंदी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि हिन्दी  विश्वभर दूसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है । उन्होंने संस्थान के सभी कार्मिकों को खुले मन से राजभाषा को अपनाने  एवं उसकी प्रयोग को बढ़ाने केलिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त  मंच पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी श्रीमति मोंटीया रीता डिसिल्वा ने हिंदी भाषा के विषय में अपने मौलिक विचार सभा में रखे और प्रशासनिक कार्यों में हिन्दी की प्रतिदिन हो रहे बढोत्तरी के बारे में बताया तथा संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन को सराहा । इस संस्थान की राजभाषा अधिकारी डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी को हिंदी पखवाड़े के कार्यक्रम का विवरण देते हुए आयोजित की जाने वाले विविध प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने सबको प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेने केलिए अनुग्रह किया ।  तदुपरान्त  कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रतिभा दर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारियों के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थान के सहायक श्री॰ विश्वास शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।