हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन समारोह
हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन समारोह
संस्थान में हिन्दी पखवाड़े का उद्घाटन 01 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ। संस्थान के माननीय निदेशक महोदय डॉ प्रवीण कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, एमेरिटस वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक, भाकृअनुप- केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा एवं डॉ मतला गुप्ता, राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान वैज्ञानिक द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया। निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति भेट देकर सम्मानित किया ।
सभा को संबोधित करते हुए निदेशक महोदय ने हिन्दी पखवाड़ा एवं हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाले तथा संस्थान के सभी कर्मचारियों को पखवाड़े में होने वाली गतिविधियों में बड़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि महोदय ने हिन्दी भाषा के विषय में अपने मौलिक विचार सभा में रखे तथा प्रशासनिक कार्यों में हिन्दी के प्रयोग पर प्रकाश डाले तथा संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना किए। संस्थान की राजभाषा अधिकारी डॉ मतला जूलिएट गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी को संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन के प्रगतियों का हिन्दी पखवाड़े के कार्यक्रम का विवरण देते हुए आयोजित की जाने वाले विविध प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सबको प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेने के लिए अनुग्रह किया। तदुपरांत संस्थान के कर्मचारियों के लिए हिन्दी काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री शशि विश्वकर्मा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (मृदा विज्ञान) एवं सह राजभाषा अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।