हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम सितम्ब, 14-28, 2016 

 

 

 

हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम, सितम्बर 14-28, 2016

भा॰कृ॰ अनु॰प॰-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, इला , ओल्ड गोवा में सितम्बर 14-28, 2016 के दौरान हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह एवं सुनिष्ठित रूप से किया गया। सितम्बर 14, 2016 को पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए निदेशकजी, डॉ॰ (श्री) ई॰बी॰ चाकुरकर ने सभी कार्मिकों को पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लेने केलिए प्रेरित किया। डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता, प्रभारी, राजभाषा ने पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया एवं सभी कर्मचारियों को उत्साह से पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। पखवाड़े में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम निम्न प्रकार से हैं:

दिनांक

समय

प्रतियोगिता/कार्यक्रम

14/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

हिन्दी पखवाड़ा प्रारम्भ

15/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

प्रशासनिक भाषा अनुवाद एवं सुलेख

16/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

टिप्पणी लेखन - प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता

17/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कार्यालय पत्राचार एवं मसौदा लेखन - प्रशिक्षण

19/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कार्यालय पत्राचार एवं मसौदा लेखन - प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता

20-22/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कार्यालय में कंप्यूटर पर राजभाषा प्रयोग का प्रशिक्षण (तकनीकीए प्रशासनिक एवं वैज्ञानिकों केलिए )

23/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कार्यालय द्विभाषी फॉर्म भरने का प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता

24/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कार्मिकों के बच्चों केलिए प्रतियोगिताएं

26-27/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

कंप्यूटर पर राजभाषा प्रयोग पर प्रतियोगिता

28/9/2016

3:30 – 4:30 बजे अपराह्न

पुरस्कार वितरण एवं हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह

 

पखवाड़े में करीब 49 कर्मचारियों एवं 15 बच्चों ने भाग लिया। इस पखवाड़े के दौरान मुख्यालय से प्राप्त परिपत्र के अनुसार अधिक से अधिक कार्यक्रम, ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन के माध्यम से सरकारी काम काज में हिन्दी का अधिक प्रयोग करने केलिए प्रेरित करने वाले थे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक श्री पाण्डेय, पूर्व , हिन्दी अध्यापक, श्रीमति मनीषा एम॰, श्री सौरभ मुनि, वित्त एवं लेखा अधिकारी, श्रीमति लिजेट नोरोन्हा, निजी सहायक एवं डॉ॰ (श्रीमति) मतला जूलियट गुप्ता, प्रभारी, राजभाषा थे। सितम्बर 28, 2016 को पखवाड़े का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ॰ (श्री) ई॰बी॰ चाकुरकरजी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम में निदेशक, डॉ॰ (श्री) ई॰बी॰ चाकुरकरजी ने सुनियोजित रूप से हिन्दी पखवाड़ा को सम्पन्न करने केलिए डॉ॰ श्रीमति मतला जूलियट गुप्ता, प्रभारी, राजभाषा को सराहा एवं इस कार्यक्रम के आयोजकों, प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को पखवाड़े की सफलता पर बधाई दिया। श्री सौरभ मुनि, वित्त एवं लेखा अधिकारी एवं श्रीमति श्रेया चैतन्य बर्वे ने पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में डॉ॰ श्रीमति मतला जूलियट गुप्ता, प्रभारी, राजभाषा ने धन्यवाद प्रस्तावना प्रस्तुत किया ।

राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है - महात्मा गांधी

शुभकामनाएँ।

 

 


 
Plants: image 1 0f 4 thumb Plants: image 1 0f 4 thumb Plants: image 1 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb  Plants: image 3 0f 4 thumb