हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम, 13-30 सितंबर, 2024

 

 

 

 

हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम, 13-30 सितंबर, 2024

 

    भा॰कृ॰ अनु॰प॰- केंद्रीय  तटीय कृषि अनुसंधान संस्थानएलाओल्ड गोवा में 13-30 सितंबर, 2024 के दौरान हिंदी  पखवाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह एवं सुनिष्ठित रूप से किया गया। सितंबर  13, 2024  को पखवाड़े का उद्घाटन  करते हुए निदेशकडॉ॰ प्रवीण कुमार जी ने सभी कार्मिकों को पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता,  राजभाषा अधिकारी ने पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया एवं सभी कर्मचारियों को उत्साह से पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। श्री राहुल कुलकर्णी, सहायक मुख्य  तकनीकी अधिकारी एवं सह राजभाषा अधिकारी ने हिंदी पखवाड़े के सभी कार्यक्रमों एवं प्रतिभागियों का समन्वयन एवं कार्यक्रम हेतु सभी मूलभूत कार्यों का संपादन किया। पखवाड़े में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम निम्न प्रकार से हैं:

दिनांक

समय

प्रतियोगिता/कार्यक्रम

13.09.2024

दोपहर   12.00 बजे

सायं 4.00 बजे

 

हिंदी  पखवाड़ें का उद्घाटन समारोह

सुलेख प्रतियोगिता  सभी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए ।

17.09.2024

     सायं 3.30 बजे

    

 हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता - सभी कर्मचरियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए

18.09.2024

सायं 4.00 बजे

 

हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता प्रथम चरण- सभी कर्मचरियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए

19.09.2024

सायं 3.00 बजे

 

कंप्यूटर पर युनिकोड में टंकण सभी कर्मचरियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए

23.09.2024

सायं 3.30 बजे

 

कर्मचारियों के बच्चों के  लिए प्रतियोगिताए:

1. प्रतिभा दर्शन

2. चित्रकला

25.09.2024

सायं 3.00 बजे

 

उत्तर गोवा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों एवं भाकृअनुप के सभी कर्मचरियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए कार्यशाला एवं अशुभषण प्रतियोगिता का आयोजन

27.09.2024

सायं 4.00 बजे

 हिंदी  अंताक्षरी का अंतिम चरण

30.09.2024

   दोपहर  2.30 बजे

 काव्यपाठ प्रतियोगिता - सभी कर्मचरियों तथा संविदा कर्मचारियों के लिए एवं हिंदी  पखवाड़ें का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण

 

 

इन कार्यक्रमों में 129  वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने भाग लिया। इस पखवाड़े के दौरान सितंबर 30, 2024 को काव्य पाठ प्रतियोगिता, पखवाड़े का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार जी  के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियो ने भाग किया। समापन कार्यक्रम में डॉ.  एच के गुप्ता जी  एवं श्री राजेश तिवारी जी सम्माननीय अतिथी के रूप में प्रस्तुत रहे। सम्माननीय अतिथि एवं निदेशक महोदय के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  निदेशकडॉ॰ प्रवीण कुमार जी ने सुनियोजित रूप से हिंदी  पखवाड़ा को सम्पन्न करने केलिए डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता,  राजभाषा अधिकारी को सराहा एवं इस कार्यक्रम के आयोजकोंप्रतिभागियों एवं निर्णायकों को पखवाड़े की सफलता पर बधाई दिया। अंत में श्री राहुल कुमार, सह राजभाषा अधिकारी ने पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में प्रतिवेदन एवं धन्यवाद प्रस्तावना प्रस्तुत किया ।

विभिन्न कार्यक्रमों में पुरस्कार प्राप्त विजेताओं की सूची निम्न प्रकार से है ।

क्रं संख्या

प्रतियोगिता का नाम

विजेताओं का नाम

1.

सुलेख प्रतियोगिता

दीक्षिता शेटकर – प्रथम

स्वेता नाईक – द्वितीय

निकिता मोरजकर - तृतीय

तेजस्वी पेड़नेकर – सांत्वना

विनीता वेलीप – सांत्वना

2.

कंप्युटर पर युनिकोड टायपिंग

सिद्धांथी परब प्रथम

शिरीष नरनावरे द्वितीय

विनोद पागी – तृतीय

3.

 

हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता

श्रेया बर्वे – प्रथम

विनोद पागी – द्वितीय

सिद्धांथी परब द्वितीय

सुजाता कांबले  - तृतीय

   4.

हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता

डॉ उत्तम कुमार – प्रथम

डॉ एस कुमारी – द्वितीय

श्री मारुति सुलेभावी – द्वितीय

डॉ सय्यद अनवर – तृतीय

श्रीमति अनीता चंदा – सांत्वना

5.

हिन्दी अंताक्षरी

तलाश खाड़ेपारकर एवं वेदिका कूड़ालकर -   प्रथम

मुक्ता नाईक एवं सीताराम – द्वितीय

सेजल आर्लेकर एवं प्रतिभा सावंत तृतीय

                 6.      

काव्य पाठ प्रतियोगिता

पदमा  गोरे – प्रथम

भूपेंद्र सागर – द्वितीय

विश्वजीत प्रजापति – तृतीय

विकास कुमार – सांत्वना

ललित पाल – सांत्वना