भाकृअनुप- केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में हिंदी पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन समारोह
भाकृअनुप- केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में हिंदी पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन समारोह
संस्थान में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन 13 सितंबर 2024 को संपन्न हुआ। संस्थान के माननीय निदेशक महोदय डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ मतला गुप्ता, राजभाषा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए निदेशक महोदय ने हिंदी पखवाड़ा एवं हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज हिंदी हर क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाती जा रही है। अत: जितना अधिक से अधिक सरकारी कामकाज जनता की भाषा में होगा, उसकी उपयोगिता और सार्थकता भी उतनी ही अधिक होगी और हमें राजभाषा हिंदी को सरकारी कामकाज में निरंतर बड़वा देना है। तथा संस्थान के सभी कर्मचारियों को पखवाड़े में होने वाली गतिविधियों में बड़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस संस्थान की राजभाषा अधिकारी डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी को हिंदी पखवाड़े के कार्यक्रम का विवरण देते हुए आयोजित की जाने वाले विविध प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने सबको प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेने के लिए आग्रह किया । तत्पश्चात संस्थान के कर्मचारियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री राहुल कुलकर्णी, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (मृदा विज्ञान) एवं सह राजभाषा अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।