भकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में राजभाषा कार्यशाला

भकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में राजभाषा कार्यशाला

    भकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा के प्रशासनिक कार्यों में राजभाषा के उपयोग को सरल करने एवं कार्यालय में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 23.06.2023 को सायं 4.30 बजे बैठक कक्ष में “ प्रचलित हिन्दी भाषा संबंधित ई – टूल्स ” विषय पर कार्यशाला का आयोजन संस्थान की राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ मताला  जूलियट गुप्ता द्वारा किया गया।

    कार्यशाला को डॉ. मतला गुप्ताजी ने स्वागत भाषण से शुरू किया तदुपरांत संस्थान के निदेशक, डॉ प्रवीण कुमारजी ने अपने सभापति भाषण में कार्यशाला के प्रतिभागियों को राजभाषा के अधिकाधिक उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में राजभाषा के सरल उपयोग हेतु प्रतिभागियों को विभिन्न ई-टूल्स जैसे गूगल ट्रांसलेट, ऑनलाइन हिंदी डिक्शनरी, ई-सरल हिंदी व्याकरण आदि की जानकारी दी गई, साथ ही हिन्दी में कंप्युटर पर सरलता से काम करने के लिए फोनेटिक या इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड का प्रयोग करने के बारे में बताया गया तथा कंप्युटर के माध्यम से यूनिकोड के फ़ॉन्ट को सक्रिय करके हिंदी में टाइपिंग करने का आसान सुजाव बताया गया ताकि हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए। कार्यशाला में हिन्दी उपयोग हेतु कुछ प्रमुख एपस की जानकारी भी दी गयी जैसे की हिन्दी व्याकरण, शबद्धकोश  इंग्लिश हिन्दी डिक्शनरी, ड्रॉपस, हैलो टॉक, मेमरीस, मॉनडली इत्यादि।

    इस कार्यशाला में संस्थान के 15 कर्मचारियों ने भाग लेकर लाभ उठाया