भाकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में “अनुशासनिक मामलों में राजभाषा का उपयोग: एक सरल अभ्यास” पर राजभाषा कार्यशाला
भाकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा में “अनुशासनिक मामलों में राजभाषा का उपयोग: एक सरल अभ्यास” पर राजभाषा कार्यशाला
भाकृअनुप – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा के प्रशासनिक कार्यों में राजभाषा के उपयोग को सरल करने एवं कार्यालय में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 01.11.2023 को सायं 4.00 बजे बैठक कक्ष में “अनुशासनिक मामलों में राजभाषा का उपयोग एक सरल अभ्यास” विषय पर संस्थान की राजभाषा अधिकारी डॉ मतला गुप्ता द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में तालिका के मदद से शब्दों का उपयोग वाक्यों में केसे करे इसपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा हर एक अधिकारी/कर्मचारी को कार्यालयीन शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करने का अभ्यास करवाया गया था। इस प्रकार अनुशासनिक शब्दों का आदान प्रदान कर हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रशासनिक एवं तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया ।
इस कार्यशाला में संस्थान के 15 तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने भाग लेकर लाभ उठाया।