प्रशासनिक बैठकों में राजभाषा का प्रयोग:- राजभाषा कार्यशाला 9 अगस्त, 2023

 

प्रशासनिक बैठकों में राजभाषा का प्रयोग:- राजभाषा कार्यशाला 9 अगस्त, 2023

    भाकृअनुप केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा के प्रशासनिक कार्यों में राजभाषा के उपयोग को सरल करने एवं कार्यालय में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 09.08.2023 को सायं 4.30 बजे बैठक कक्ष में प्रशासनिक बैठकों में राजभाषा का प्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन संस्थान के सह राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री शशि विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

    कार्यशाला को श्री शशि विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण से शुरू किया तदुपरांत संस्थान के निदेशक, डॉ प्रवीण कुमारजी ने अपने सभापति भाषण में कार्यशाला के प्रतिभागियों को राजभाषा के अधिकाधिक उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में राजभाषा के सरल उपयोग हेतु प्रतिभागियों से बातचीत कर उनके दिन-प्रति-दिन किए जाने वाले कार्यों में उपयोग आने वाले अंग्रेजी प्रशासनिक शब्दों का हिन्दी में अनुवाद करके एवं उनका वाक्यों में प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया ताकि हर एक कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों में हिन्दी का उपयोग करने में कठिनाई महसूस न हो। उसके बाद प्रशासनिक शब्दों की अंताक्षरी खेली गयी जिसमे हर एक कर्मचारी को हिन्दी का प्रशासनिक शब्द लेना था और उस शब्द के अंतिम अक्षर से दूसरे कर्मचारी को दूसरा शब्द लेना था। इस प्रकार शब्दों  का आदान प्रदान कर रोमांचक तरीके से हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रशासनिक एवं तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया ।

इस कार्यशाला में संस्थान के 17 तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने भाग लेकर लाभ उठाया