हिंदी  पखवाड़े का समापन समारोह

 

 

 

 

हिंदी  पखवाड़े का समापन समारोह

 

    

भा॰कृ॰अनु॰प॰ – केंद्रीय  तटीय कृषि अनुसंधान संस्थानगोवा में 13 सितंबर से 30 सितंबर  2024 के दौरान हिंदी  पखवाड़े का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे सुलेख प्रतियोगिताकम्प्यूटर पर यूनिकोड में टाइपिंगहिंदी अनुवाद प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता और हिंदी  काव्य पाठ प्रतियोगिता । इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सभी वर्ग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । पखवाड़े के समापन समारोह में डॉ एच के गुप्ता और श्री राजेश तिवारी जी सम्माननीय अतिथि एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात काव्य पाठ प्रतियोगिता से की गई तत्पश्चात मान्यवरों के हाथो दीप प्रज्वलन किया गया । संस्थान के माननीय निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार ने अतिथियों  का पुष्पगुच्छ एवं मानचिन्ह देकर स्वागत किया। संस्थान की राजभाषा अधिकारी श्रीमती मतला गुप्ता ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मान्यवरों के हाथो पुरस्कृत किया गया। निदेशक महोदय ने राजभाषा प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए सभी को राजभाषा का कार्यान्वयन में वर्षभर सतत बढ़ोत्तरी करने केलिए प्रोत्साहित किया। सम्माननीय अथिति –श्री राजेश तिवारी जी ने कार्यालय में हिंदी  का अधिकतम उपयोग करने हेतु नोटिंग, ड्राफ्टिंग, आवेदन पत्र इत्यादि हिंदी  में करने के लिए जागरुक्त और प्रेरित किया। ताकि हिंदी भाषा का कार्यालय में अधिक से अधिक उपयोग हो सके।

सह-राजभाषा अधिकारी, श्री राहुल कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ, ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापान  हुआ।