संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
संस्थान में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
14 सितंबर 2021 को संस्थान में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। संस्थान के माननीय निदेशक महोदय डॉ. प्रवीण कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रजव्लन से किया। सभा को संभोदित करते हुए निदेशक महोदय ने हिंदी पखवाड़ा एंव हिंदी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि, हमारे भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान 14 सितंबर 1949 को संविधान समिती ने देश के आबादी के अधिकतम प्रतिशत की बोलचाल भाषा हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा देने का निर्णय लिया। निदेशक महोदय ने सभा मे उपस्थित कर्मचारियों को कार्यालय का अधिकतम काम-काज हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरीक्त मंच पर उपस्थित प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस.के.सिंह ने हिंदी भाषा के विषय में अपने मौलिक विचार सभा में रखे। इस संस्थान के पूर्व माननीय निदेशक एंव एमिरेटस वैज्ञानिक डॉ. एन. पी. सिंह ने हिंदी भाषा के सहजता एंव सरलता पर रौशनी डाली।
संस्थान के राजभाषा अधिकारी श्री राहुल कुलकर्णी ने सभा में उपस्थित सभी को हिंदी पखवाड़े की कार्यक्रम सूची का विवरण दिया और इस दौरान आयोजित की गयी विविध प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत किया। तदूपरांत आशूभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता मे उत्साहपूर्व भाग लिया।