हिन्दी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम

 

हिन्दी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम

    भा॰कृ॰अनु॰प॰ – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, एला, ओल्ड गोवा में 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2021 के दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जैसे कि आशुभाषण प्रतियोगिता, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, सुलेख प्रतियोगिता, हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, कम्प्यूटर पर यूनिकोड में टाइपिंग, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और काव्य पाठ प्रतियोगिता। श्री मनोज कुमार, मुख्य तकनीकी अधिकारी, हिन्दी राजभाषा विभाग, भा.कृ.अनू.प. नई दिल्ली, ने आभासी पद्धति से हिन्दी कार्यशाला ली जिसमे उन्होने कार्यलयीन पत्र, टिप्पण, आदेश पत्र, इत्यादि कार्यलयीन कामकाज में हिन्दी का उचित उपयोग करने के बारे मे अवगत कराया। इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सभी वर्ग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । पखवाड़े के समापन समारोह में गोवा से राज्यसभा के माननीय सांसद श्री॰ विनय दिनु तेंडुलकर ने मुख्य अतिथि के रूप में, और विद्या प्रबोधिनी वाणिज्य महाविद्यालय पणजी के प्राचार्य डॉ॰ भूषण भावे विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। श्री॰ कपिल कुमार वरिष्ठ परिवहन अधिकारी O॰N॰G॰C॰, विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा इस संस्थान के पूर्व निदेशक एंव एमेरिटस वैज्ञानिक, डॉ॰ नरेंद्र प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत आईसीएआर गीत से हुई, तदुपरांत संस्थान के राजभाषा अधिकारी श्री राहुल कुलकर्णी ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया। मान्यवरों के हाथो दीप प्रज्वलन किया गया। संस्थान के माननीय निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं मानचिन्ह देकर स्वागत किया। इसके उपरांत, काव्य पाठ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में बढचढकर भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री॰ विनय दिनु तेंडुलकर ने हिन्दी भाषा सभी प्रांत के लोगों कों जोड़ने वाली भाषा है एवं हिन्दी की सरलता से सभी को अवगत कराया। डॉ॰ भूषण भावे ने हिन्दी भाषा का गोवा से पुराना नाता क्या था इसपर प्रकाश डाला। श्री॰ कपिल कुमार ने स्वयं रचित कविता सभा को सुनाई । पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मान्यवरों के हाथो पुरस्कृत किया गया। श्रीमति श्रेया बर्वे, आशुलिपिक ने आभार प्रर्दशन किया। आखिर में राष्ट्रगीत से कार्यक्रम की समाप्ती हुई।

    कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन करते हुए हिन्दी पखवाड़ा बहुत उत्साह के साथ संपन्न हुआ।