अग्नि सें बचाव, अग्निशमन एवं अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम
अग्नि सें बचाव, अग्निशमन एवं अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम
संस्थान में दिनांक १३.०३.२०२० को अग्नि सें बचाव, अग्निशमन एवं अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथी एवं मार्गदर्शक श्री तृप्तेश नाईक, सब-ऑफिसर, प्रशिक्षण विभाग, अग्नि एवं आपत्कालीन सेवा निदेशालय, पणजी, गोवा और उनके सहकर्मी श्री दिपक शेतगावकर, श्री तुकाराम रेडकर, श्री विशाल मांद्रेकर, श्री विलास मोरजकर आदी उपस्थित थे I
मुख्य अतिथी एवं मार्गदर्शक श्री तृप्तेश नाईक जी ने आग लगने के लिये आवश्यक परिस्थिती और आग के विविध प्रकार इनपर विस्तृत जानकारी दी और अलग-अलग अग्निशामकों का अलग-अलग आग के परिस्थिती में किस प्रकार सें इस्तेमाल करना चाहिये इसपर मार्गदर्शन किया I श्री दिपक शेतगावकर जी ने आग लगने की परिस्थिती में किस फुर्ती के साथ हमे उचित चरनबद्ध कार्य करना चाहिये इसपर सभी को जानकारी दी I साथ ही घरेलू एल.पी.जी. सिलिंडर की देखभाल हेतू अत्यंत आवश्यक बिन्दुओ पर भी चर्चा की I
फिल्ड प्रदर्शन के दौरान, कार्यालय के सभी कर्माचारीयोके लिये डॉ. भट्टाचार्य हाल के प्रांगन में विविध ज्वलनशील पदार्थो जैसे की, लकडी, कागज, पेट्रोल, डीझेल आदी को आग लगाकर उसे विविध अग्निशामकों का उपयोग कर कैसे बुझाते है इसपर प्रात्यक्षिक किया गया I इस प्रात्यक्षिक में संस्थान के विविध कर्मचारीयोने बढ-चढकर हिस्सा लिया I
संस्थान के निदेशक श्री इ. बी. चाकूरकर एवं प्रधान वैज्ञानिक श्री एम. थंगम जी ने सभी साथीयोको संबोधित किया और आवाहन किया की जरुरत पडने पर आग सें बचाव, अग्निशमन एवं अग्नि सुरक्षा में सभी को तत्परता दिखानी चाहिये I
श्रीमती मदिना सोलापुरी, व. तकनिकी अधिकारी (सिव्हील), श्री विनोद उबरहंडे, प्रक्षेत्र अधिक्षक और श्री योगानंद गावडे, तकनिकी अधिकारी (इलेक्ट्रीक) ने इस आधे दिन के प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का सफलतापुर्वक आयोजन किया I