भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान,  गोवा को वर्ष 2016 – 17 के क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार

 

 

भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान,  गोवा को वर्ष 2016 – 17 के क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार

 

भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान,  गोवा को क्षेत्रीय  कार्यान्वयन कार्यालय (पश्चिम) क्षेत्र के अंतर्गत “ग” क्षेत्र में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयो में (50 से अधिक कर्मचारी वाले केन्द्रीय कार्यालयों में) वर्ष 2016 – 17 के दौरान संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के ओर से प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

 

महाराष्ट्र के राज्यपाल तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री चेन्नमनेनी विध्यासागर राव के करकमलों से संस्थान के निदेशक (का)  डॉ एकनाथ भा चाकुरकर तथा श्री सौरभ मुनि (वित्त एवं लेखा अधिकारी तथा राजभाषा अधिकारी) ने 12 जनवरी 2017 को यह पुरस्कार राजभाषा विभाग द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया । श्री रजनीश कुमार, अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक तथा श्रीमति आशा अग्रवाल, मुख्य आयकर आयुक्त, गुजरात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभास कुमार झा, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने की ।

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पश्चिम) क्षेत्र, मुंबई के अधिकारियों ने संस्थान में चल रहे राजभाषा संबंधी कार्यों की विशेष प्रशंसा की।