हिन्दी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम
हिन्दी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम
भा॰कृ॰अनु॰प॰ – केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, एला, ओल्ड गोवा में 06 सितम्बर से 23, सितम्बर 2022 के दौरान हिन्दी पखवाड़े का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि आशुभाषण, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, सुलेख, हिन्दी निबंध लेखन, कम्प्यूटर पर यूनिकोड में टंकण , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और काव्य पाठ आदि का आयोजन किया गया था । इसके अलावा संस्थान के कार्मिकों के बच्चों के लिए चित्रकला एवं प्रतिभा दर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सभी वर्ग के कर्मचारियों ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया । पखवाड़े के समापन समारोह 23 सितम्बर को डॉ॰ नरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व निदेशक एंव एमेरिटस वैज्ञानिक, मुख्य अतिथि, श्री॰ संदीप लोटलीकर, सह-प्राद्यापक , पी॰इ॰एस॰ कॉलेज, फोंडा, सम्मानीय अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीएआर गीत एवं मान्यवरों के हाथो दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। श्री राहुल कुलकर्णी, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। संस्थान की राजभाषा अधिकारी डॉ॰ मतला जूलियट गुप्ता ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया गया। संस्थान के माननीय निदेशक डॉ॰ प्रवीण कुमार ने अतिथियों का आदर-सत्कार पुष्पगुच्छ एवं मानचिन्ह के साथ किया। पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मान्यवरों के हाथो पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपनी भाषण में हिन्दी पखवाड़े के सफल आयोजन केलिए संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं राजभाषा प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए सभी को राजभाषा का कार्यान्वयन में वर्षभर सतत बढ़ोत्तरी करने केलिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सम्माननीय अथिति श्री॰ संदीप लोटलीकर ने अपने भाषण में राजभाषा की देश एवं विश्वभर बढ़ते प्रभाव पर अति मनोरंजक भाषण दिया।। मुख्य अतिथि डॉ॰ नरेंद्र प्रताप सिंह ने राजभाषा को संस्थान को हिन्दी पखवाड़े की सफलथा पर सराहा एवं दिल से राजभाषा को अपनाने को प्रेरित किया । सह-राजभाषा अधिकारी, श्रीमति श्रेया बर्वे, निजी सहायक ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापान हुआ।