‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाडा कार्यक्रम का समारोप

 

 

 

      संस्थान में दिनांक ११ सप्टेंबर सें ०३ अक्टूबर २०१९ तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया I ‘प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन’ यह इस साल के स्वच्छता पखवाडे का मुख्य विषय था जिसमे मुख्यतः एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतू विविध जनजागृती कार्याक्रमो का आयोजन किया गया I इस विषय पर जगह-जगह पर ब्यानर लगवाये गये, संस्थान में एवं संस्थान के बाहर, ओल्ड गोवा परिसर, पर्यटन परिसर आदी जगहो पर प्लास्टिक कचरे की सफाई की गई, ओल्ड गोवा परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतू एक जनजागृती रैली आयोजित की गई, ऑफिस परिसर में उपयोग होने वाले एकल उपयोग प्लास्टिक का सर्व्हे किया गया और संस्थान के कुछ कर्मचारियोके लिये नारीयल के पत्तोसें विविध चीजे बनाने का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आदी का आयोजन किया गया I

महात्मा गांधीजी के १५०वी जन्मशताब्दी पर ०२ अक्टूबर को श्रमदान और गांधीजी पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया I इन सभी कार्यक्रमो में संस्थान के कर्मचारीयोने बढ-चढकर हिस्सा लिया I इस पखवाडे के दौरान ओल्ड गोवा एजुकेशन इन्स्टीट्युट के बच्चोके लिये स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई I ०३ अक्टूबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाडे के समारोप के अवसर पर मुख्य अतिथी श्री आशुतोष जोशी, प्रधान महालेखाकार, गोवा और संस्थान के निदेशक डॉ. ई. बी. चाकूरकर जी ने अपने विचारोंको प्रकट किया और सभी को मार्गदर्शन किया और सभी विजेतओको एवं प्रतीभागीयोको पुरस्कार भी प्रदान किये I प्रशासकीय विभाग के साथ संस्थान के स्वच्छता समन्वयक श्री विनोद उबरहंडे (प्रक्षेत्र अधिक्षक) ने इस पखवाडे का सफलतापूर्वक नियोजन किया I