भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनूसंधान संस्थान में राष्ट्रीयस्तर पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनूसंधान संस्थान में राष्ट्रीयस्तर पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
भाकृअनुप - केन्द्रीय तटीय कृषि अनूसंधान संस्थान में दिनांक 15.12.2021 को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम द्वारा किया गया था, इस कार्यशाला का विषय “वैज्ञानिक संस्थानो में हिन्दी को बढ़ावा कैसे दिया जाए” और इस विषय के मार्गदर्शक वक्ता, श्री राजीव रंजन, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी – हरियाणा पावर यूटिलिटीस हरियाणा सरकार थे।
इस संस्थान के राजभाषा अधिकारी श्री राहुल कुलकर्णी ने मुख्य वक्ता का परिचय उपस्थित मान्यवरों को कराया। माननीय निदेशक महोदय डॉ. प्रवीण कुमार ने इस कार्यशाला के विषय के महत्व के बारे मे सभी गणमान्यों को अवगत कराया। श्री राजीव रंजन ने वैज्ञानिक संस्थानो में हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण मुददों से उपस्थित गणमान्यों कों अवगत कराया तथा हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की सहजता एवं सरलता पर रोशनी डाली तथा मातृभाषा एवं क्षेत्रीय भाषा में सिखाये गए विषय हमेशा याद रहते है। यदि कोई वैज्ञानिक उपलब्धि क्षेत्रीय या हिन्दी में सामने वाले को समझायी जाती है तो वह बात सामने वालों को तुरंत समझ आती है।
श्रीमति सीमा चोपड़ा - निदेशक महोदया, राजभाषा विभाग नई दिल्ली से इस कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी उन्होंने भी अपने मौलिक विचार प्रकट किए। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्र के 22 संस्थानो के 66 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया था।
कार्यशाला के अंत में संस्थान के माननीय निदेशक महोदय डॉ. प्रवीण कुमार और उप राजभाषा अधिकारी श्री शशि विश्वकर्मा, तकनीकी अधिकारी मृदा विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र उत्तर गोवा ने सभी को आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।