News Updates

 

Home || Sections || Publications || Agri-info || Staff || Office automation ||  Photo gallery || Contact

               

हिन्दी पखवाड़ा

गोवा केलिए भाo कृo अनुoo, का अनुसंधान परिसर, एला, ओल्ड गोवा में सितम्बर १४२८२०११ हिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया । बड़े धूम-धाम से १४ सितंबर को हिन्दी दिवस मनाकर संस्थान के निदेशक डा॰ नरेन्द्र प्रताप सिंहजी ने पखवाड़े का शुभारम्भ किया। इस पखवाड़े के दौरान कई प्रतियोगितायें आयोजित किए गए। हिन्दी निबंध, सुलेख , पत्र लेखन, हिन्दी व्याख्यान (चार वर्गों - सहायक कर्मचारी, प्रशासनिक एवं तकनीकी कर्मचारी तथा वैज्ञानिकों केलिए), कविता, शायरी, अंताक्षरी, गीत गायन, चुटकुला, सामान्य ज्ञान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों के प्रतिभा दर्शन केलिए कई प्रतियोगिताएँ आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में ८ सहायक, ८ प्रशासनिक, ९ तकनीकी अधिकारियों/कर्मचारियों, ८ रिसेर्च फ़ेल्लोस, ४ छात्रों, ८ वैज्ञानिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। १४ सितंबर, २०११ को हिन्दी पखवाङे के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में गोवा बागायत्दार सहकारी खरीदी बिक्री संस्थान मर्यादित के चेरमेन, श्री॰ नरेन्द्र सावयकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । समारोह का शुभारम्भ ईश़्वर वन्दना से किया गया । संस्थान के निदेशक डा॰ नरेन्द्र प्रताप सिंहजी ने स्वागत भाषण देते हुए आशा व्यक्त किया कि इस पखवाड़े के खत्म होने के बाद भी संस्थान के कारवाई में राजभाषा का प्रचलन और बढेगा । उन्होंने, सचिव (रा०भा०) को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । डा॰ श्रीमति मतला जूलियट गुप्ता, सचिव(रा०भा०) ने संक्षेप मे पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का रूप-रेखा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया तथा प्रबंध संस्थान को हिंदी पखवाङे के आयोजन पर बधाई दी । इसके पश्चात्मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सावयकर और  डा॰ नरेन्द्र प्रताप सिंहजी ने अपने कर-कमलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए अंत में सचिव(रा०भा०) ने माननीय मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस समारोह में आना स्वीकार किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सबका सम्मान बढाया। उन्होंने निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में हिन्दी पखवाडे के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । उन्होंने हिन्दी पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिभागियों के निर्णायकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने इस संस्थान के सब कर्मचारिय, अधिकारियों और वैज्ञानिकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया ।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।